Mohabbat shayari in hindi

नजर तुम आते हो!

Mohabbat shayari in hindi

कभी सुबह याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो !
और कभी इतना याद आते हो,
कि सीसे में मैं खुद को देखूं,
तो नजर तुम आते हो!

mohabbat shayari in hindi

यह जिद है हमारी कि तुम्हें छीन लें सबसे,
हम और जमाने से तकाजा नहीं करते,
रो लेते हैं गौशाह-ए-तन्हाई में अक्सर,
हम शहर की गलियों में तमाशा नहीं करते!

सुनो
तुम कई बार मिल चुके होते,
तुम जो मिलते अगर दुआओं से!

तेरे लिए तड़पना

सोचा तेरे लिए तड़पना छोड़ देंगे,
सोचा तेरे लिए तरसना छोड़ देंगे,
दिल से कहा ऐ दिल भूल जा उसे,
दिल ने कहा दोबारा कहा तो धड़कना छोड़ देंगे!

 

अब हमे देख के लगता तो नही है लेकिन,
हम कभी उसके पसंदीदा हवा करते थे!

मेरी हर आहट

कोई शहर था जिसकी एक गली,
मेरी हर आहट पहचानती थी,
मेरे नाम का एक दरवाजा था,
एक खिड़की मुझको जानती थी!

Dil ki baat

समय ही ना हो अगर किसी के पास,
तो क्यों पूछते हो कैसे हो आप,
हर बार सोचते हैं आज कहे उनसे कुछ दिल की बात,
वह हर बार कह देते हैं सुनो कुछ काम है कल करे बात!

दूर रहकर भी जो समाया है मेरी रूह में,
पास वालों पर वह शख्स कितना असर रखता होगा!

Love is an emotion that transcends boundaries and connects people in profound ways.

Whether in romantic relationships, friendships, or family,

love creates bonds that provide support and comfort.

It’s a force that inspires selflessness, growth, and sometimes sacrifice.

While it can bring immense joy and fulfillment, love also involves vulnerability

and the potential for pain. Despite its challenges, love is one of the most powerful

and rewarding experiences, shaping our connections with others and ourselves.

It’s both a feeling and an action, something that requires effort,

mohabbat shayari in hindi

SHARE

2 thoughts on “Mohabbat shayari in hindi”

  1. Pingback: 2 Line sad shayari -

  2. Pingback: Feeling of Love -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top