Motivational Shayari जो नजरिया बदल दे

Motivational Shayari

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना है,
अपनी मंजिल तो आसमा है रास्ता हमें खुद बनाना है,
अब सफलता मिले या ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
पर हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है!

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को हराना है,
मै भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है!

परों को खोल ज़माना उड़ान देखता है,
जमीन पर बैठकर क्या आसमान देखता है!

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू जरा कोशिश तो कर !

जो हो गया उसे सोच नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
सफलता भी उन्हें हासिल होती है,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!

कोई रोके तो कभी रुकना नहीं,
जिंदगी में किसी के आगे झुकना नहीं,
नींदे पूरी हो ना हो,
मेहनत करने से कभी मुंह मारना नहीं!

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो!

सफलता एक रात में मिलने वाली चीज नहीं है कई रातें खराब करनी पड़ती है,
आंख बंद करके तो सिर्फ सपने देखते हैं मगर उसे हासिल नींद गवा कर करनी पड़ती है!

एक कतरा ही सही, बस इतनी सिफत दे मालिक,
की प्यास जो देखूं, तो दरिया हो जाऊं!

जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया,
फिर मुश्किल क्या और आसान क्या,
बस ठान लिया तो ठान लिया!

Motivational Shayari

Motivational shayari is a powerful tool

to inspire and uplift the spirit It helps individuals stay focused on their goals, fostering resilience during tough times. And Through poetic expressions, it encourages self-belief, perseverance, and a positive mindset. These verses often provide comfort, spark hope, and remind us of our inner strength, reminding us that no challenge is too great. In just a few lines, it can ignite a sense of purpose and determination.

SHARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top