Recent Love Story Shayari

Recent Love Story Shayari

मेरी शक्ल सूरत से मत जान मुझको
मेरे शेर से सिर्फ पहचान मुझको
किसी और से इश्क करने लगा है
तो किस हक से कहता है तू जान मुझको
तुझे फिर किसी से मोहब्बत हुई है…..
तेरी बातें करती है हैरान
तेरी मीठी बातें जरा सी तवज्जो
नही चाहिए तेरा एहसान मुझको

तुझे मैंने उसकी जगह रख दिया है
मुआफी नहीं देगा भगवान मुझको
फकत अपनी तकलीफ दिखती है तुझको
कभी तू समझता है इंसान मुझको
मोहब्बत में अब तक मेरी तो नहीं हूं
मगर अब तू जिंदा भी मत मार मुझको!

इस पार मैं हूं झील के उस पार आप हैं
लहरों के आईने में लगातार आप है
ऐ काश कोई मुझसे पूछे, की तुम्हें क्या पसंद है
और मैं बेहिचक कह परू, सरकार आप हैं!

कभी यह दुआ, की वह मेरा है फकत! कभी
यह डर, की वह मुझसे जुदा तो नहीं!कभी यह दुआ, की उसे मिल जाए सारे जहां की खुशियां ! और कभी यह डर, की वह खुश मेरे बिना तो नहीं ! kavi यह तमन्ना, की बस जाऊं उसकी निगाहों में ! कभी यह डर, की उसकी निगाहें किसी को देखा तो नहीं ! और कभी यह ख्वाहिश, की जमाना हो मुंतज़िर उसका ! कभी यह वहम, की वह किसी से मिला तो नहीं!

इश्क का कभी जबरन कुछ असर नहीं होता
और हो भी जाए तो उम्र भर नहीं होता!

अब दोगुनी मोहब्बत खुद से जता रहे हैं,
बिन तेरे जीने की हम आदत बना रहे हैं!

जो भी वादों से मुकर जाते हैं
दिल से अक्सर वो उतर जाते हैं!

आगे की ठोकरो से बचाकर चला गया,
एक शख्स मेरे रस्ते में आकर चला गया और
जिसको कभी भुला ना सकी एक पल भी मैं
वह मुझको एक पल में भूलाकर चला गया!

आगरा मोहब्बत की मुकम्मल निशानी है
हमने तुम्हे मुकम्मल अपना हमसफर बनानी है!

Like Share Comment and Recent Love Story Shayari

SHARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top