Top Class Love Shayari – प्यार भरी मजेदार शायरी ?
Love Shayari -प्यार भरी मजेदार शायरी !

1.फासले ऐसे भी होंगे सोचा न था।
सामने बैठा था वो मेरे पर वह मेरा न था।

2.जमीन से दूर जाने को दिल करता है।
आसमां में घर बनाने को दिल करता है।
जिस दिन तुझे कोई और छू लेता है न ?
सचमुच मेरा मर जाने को दिल करता है।
SAD SHAYARI

3.कोई बहुत उदास है तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से।
तू लाख खफा सही, मगर इतना तो देख ।
कोई टूट गया है तेरे टूट जाने से !

4.मुझे पता था कि लोग बदल जाते हैं।
पर यार मैंने तो तुझे कभी लोगों में गिनाई नहीं ।
गम के समुद्र में कभी डूब ना जाना !
अगर मंजिल न मिले तो रूठ मत जाना।

5.जिंदगी के सफर में महसूस हो किसी की कमी ?
अभी मैं जिंदा हूं ये भूल मत जाना।
तेरी याद ने हाल बुरा कर दिया !
तेरी कमी ने जीना मुहाल कर दिया !
सोचा था आज तुमको याद नहीं करेंगे !
मगर दिल ने धड़कने से इनकार कर दिया।

6.मैं लफ्जों से कैसे बताऊं कि कितनी खास हो तुम !
जुदा होकर भी खत्म नहीं होगा वह एहसास हो तुम !
मेरी हैसियत होती तो तुम्हारी किस्मत संवार देता !
एक दिल था जो तुम्हें दे दिया हजारों भी होते तो तुम पर वार देता !

7.अगर तू कर ले कबूल मेरी मोहब्बत !
दुनिया से रिश्ता तोड़ेंगे आएंगे !
तू ले चल हमें साथ अपने !
हम तेरे लिए अपनी यह दुनिया छोड़ आएंगे !

7.कुछ भी नहीं चाहिए तुमसे !
बस मोहब्बत बेपनाह चाहिए !
इस दुनिया की भीड़ से निकाल के….
तेरी बाहों में पनाह चाहिए !
LOVE HEART TOUCHING SHAYARI

9.किसी के अब को तू बेनकाब ना कर !
खुद हिसाब करेगा तू हिसाब ना कर !
बुरी नजर से ना देख मुझको देखने वाले !
मैं लाख बुरा सही तू अपनी नजर खराब ना कर !
Top Class Love Shayari 2025 // प्यार भरी मजेदार शायरी 2025

10.यह दुख अलग है !
के तुमसे मैं दूर हो रहा हूं !
यह गम जुदा है वह खुद मुझे दूर कर रहा है !
तेरे बिछड़ने पर लिख रहा हूं मैं ताज गजलें !
यह तेरा गम है जो मुझको मशहूर कर रहा है !

11.इतने हसीन चेहरे मिले तुम नहीं मिले !
इतने हसीन चेहरे मिले तुम नहीं मिले !
कुछ तो तुम्हारे जैसे मिले तुम नहीं मिले !

12.लोग कहते हैं कि मोहब्बत एक बार होती है !
लेकिन मैं जब-जब उसे देखता हूं !
मुझे हर बार उससे मोहब्बत हो जाती है !
मुझे कहां फुरसत कि मैं मौसम सुहाना देखूं ?
मैं आपकी याद से निकलूं तो जमाना देखू !